Big Breaking:- झंडा उतारने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक छात्रा की मौत एक घायल।

बड़ा हादसा:-

महासमुंद/ झण्डा उतारते के दौरान हुआ हादसा, एक छात्रा की मौत एवं एक छात्रा घायल, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास पटेवा की घटना, झण्डा उतारने के दौरान छात्रावास कैंपस के अन्दर से गुजरा हाई टेंशन तार की चपेट में आया झंडा की पोल, घायल छात्रा को उप स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा इलाज के लिए लाया गया जहाँ वो खतरे से बाहर बताई जा रही है, मृत किरण दीवान 9 वीं की और घायल काजल चौहान 10 वीं की है छात्रा, कलेक्टर ने छात्रावास के अधीक्षिका सुश्री ऐश्वर्या साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया और घटना के जांच के आदेश दिये, कलेक्टर ने मृत छात्रा के परिजनो को आरबीसी6-4 के तहत प्रकरण तैयार कर आर्थिक सहायता मुहैया कराने दिये निर्देश

 

Nbcindia24

You may have missed