इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद कलेक्टर सह अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जन्मेजय महोबे , मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे पी मेश्राम के मार्गदर्शन में एवं रेडक्रास जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार के कुशल नेतृत्व में कोरोना जागरुकता अभियान बालोद जिले के दल्लीराजहरा हाट बाजार में चलाया गया‌।

nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद कलेक्टर सह अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जन्मेजय महोबे , मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे पी मेश्राम के मार्गदर्शन में एवं रेडक्रास जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार के कुशल नेतृत्व में कोरोना जागरुकता अभियान बालोद जिले के दल्लीराजहरा हाट बाजार में चलाया गया‌। आज रविवार को जागरुकता अभियान के तहत् दल्लीराजहरा के विभिन्न स्थान गुप्ता चौक,बस स्टैण्ड चौक जैन भवन चौक में चलाया गया। जागरुकता अभियान के तहत् प्रत्येक दुकान में जाकर व्यापारी व ग्राहक को मास्क लगाकर व सामाजिक दूरी का पालन कर खरीददारी करने की अपील की गई।प्रत्येक दुकानदार, दुकान के सामने सैनिटाईजर अवश्य रखें। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जागरूकता अभियान के तहत मां काली और कोरोनावायरस रक्तबीज राक्षस का निर्माण कर नाटक के द्वारा लोगों को अपनी बात सुनाने हेतु एक अनूठी पहल की गई इस नाटक को देखने के लिए लोग रुक रहे हैं और इनकी बातों को सुनती रहे और देख भी रहे हैं ऐसे में आने का समय में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा लोग करना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे लाडो की स्थिति भी निर्मित हो सकती है इसलिए रक्तबीज नाम आप जो कोरोनावायरस संसार में व्यापक रूप से फैलता जा रहा है जिसका वध करने के लिए भक्तों के द्वारा मां काली को बुलाया जाता है और मां काली इस कोरोनावायरस प्लीज राक्षस का वध करती है इस नाटक में यह दृश्य दिखाया गया है इस जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से डॉली ब्लॉक प्रभारी श्रीमती शशि कला देशमुख संजय बंजारे नरेंद्र ग्वाल मां काली का रूप धारण करने वाली प्रेरणा ग्वाल ,वैशाली ग्वाल ,अदिति ग्वाल ,लोकेश कुमार , हरीश, हर्ष, आकांक्षी ,अनिता,व पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।

Nbcindia24

You may have missed