Nbcindia24/छत्तीसगढ़ में रोजगार को लेकर सियासत जारी है। सीएम भूपेश बघेल के 5 लाख रोजगार के दावे के बाद शुरू हुए बयानबाजी पर आज कृषि मंत्री रविन्द्र ने डॉ रमन सिंह के कार्यकाल की नाकामी गिनाते हुए कहा कि रमन सिंह के दौर में 22 प्रतिशत बेरोजगारी दर थी जिस पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा रविंद्र चौबे की बुद्धि पर तरस आता है।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे पर डॉ. रमन सिंह का पलटवार ?
सीएमआईई के 3 साल के डाटा को देख लें तो तस्वीर साफ हो जाएगी भाजपा के शासनकाल में 2016 3.47 , 2017 में 4.1 और 2018 में 2.67 प्रतिशत रहा है कांग्रेस के 2019 में 7.9 2020 में 3.7 रहा है जनवरी 2021 में 6. 4 प्रतिशत तक बेरोजगारी दर रही है इन सारे आंकड़ों से साफ है कि आज नव युवकों को ठगा जा रहा है उसको देखकर यही कहा जा सकता है कि तुम्हारी फ़ाइल में गांव का मौसम गुलाबी है ये आंकड़े झूठे और दावे सिर्फ किताबी है।
More Stories
फर्जी अंकसूची के सहारे आंगनबाड़ी भर्ती मामले में निलंबित प्रधान पाठक ने बी ई ओ पर मढ़ा आरोप, कहा मुझे बलि का बकरा बनाया
मुकेश चंद्राकर की नहीं लोकतंत्र की हुई हत्या, कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि दे आरोपियों को फांसी की मांग
एक दशक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टिबाधित बालक अंजन को दिया था हौसला, आज अंजन खुद गीत लिखता है कंपोज करता है और गाता भी है