nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ ड्राईवर संघ के पदाधिकारियों के द्वारा कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए संघ का मासिक बैठक मनकुवर चौक में सम्पन्न हुआ । जो प्रत्येक 10 तारीख को होता है जिसमें संघ से जुड़े
अहम बातों में चर्चा किया गया इस दौरान कोरोना महामारी से बचने एवं सुरक्षित रहने के लिए सभी सदस्यों और राहगीरों को संघ की ओर से मास्क का निःशुल्क वितरण
किया गया। साथ ही साथ संघ से जुड़े सदस्यों को आई डी कार्ड वितरण भी किया गया। मासिक बैठक में छत्तीसगढ़ ड्राईवर संघ के अध्यक्ष श्री रोहित कुमार
देवांगन, उपाध्यक्ष हीरा सिंह नेताम सह,सचिव श्री कृष्णा शर्मा, कोषाध्यक्ष अब्दुल हनीफ, संस्था प्रबंधक शांतनु कुलदीप,संचालक श्री रूम लाल गोटा, के अलावा धरम दा विश्वकर्मा,भोज राज साहू ,इन्द्रजीत दास, रोशन देवांगन ,लाल सिंह तारम,एवं अन्य सदस्य शामिल हुए ।
ड्राईवर संघ के पदाधिकारियों की बैठक मनकुवर चौक में हुई ।

Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल