nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ ड्राईवर संघ के पदाधिकारियों के द्वारा कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए संघ का मासिक बैठक मनकुवर चौक में सम्पन्न हुआ । जो प्रत्येक 10 तारीख को होता है जिसमें संघ से जुड़े
अहम बातों में चर्चा किया गया इस दौरान कोरोना महामारी से बचने एवं सुरक्षित रहने के लिए सभी सदस्यों और राहगीरों को संघ की ओर से मास्क का निःशुल्क वितरण
किया गया। साथ ही साथ संघ से जुड़े सदस्यों को आई डी कार्ड वितरण भी किया गया। मासिक बैठक में छत्तीसगढ़ ड्राईवर संघ के अध्यक्ष श्री रोहित कुमार
देवांगन, उपाध्यक्ष हीरा सिंह नेताम सह,सचिव श्री कृष्णा शर्मा, कोषाध्यक्ष अब्दुल हनीफ, संस्था प्रबंधक शांतनु कुलदीप,संचालक श्री रूम लाल गोटा, के अलावा धरम दा विश्वकर्मा,भोज राज साहू ,इन्द्रजीत दास, रोशन देवांगन ,लाल सिंह तारम,एवं अन्य सदस्य शामिल हुए ।
ड्राईवर संघ के पदाधिकारियों की बैठक मनकुवर चौक में हुई ।

Nbcindia24
More Stories
खेती में तकनीकी नवाचार से समृद्धि: नवागढ़ के किसान संतोष साहू बने प्रेरणा स्रोत,पैडी ट्रांसप्लांटर ने आसान की रोपाई, प्रति एकड़ 7 हजार की जगह 400 रूपए में हुआ काम
छत्तीसगढ़ ने शिक्षा के क्षेत्र में हासिल किया नया मुकाम: नई शिक्षा नीति से बदली तस्वीर, छत्तीसगढ़ में स्थानीय भाषाओं में मिल रही शिक्षा,मुख्यमंत्री ने पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
आंगनबाड़ियों में घटिया सामान की आपूर्ति का मामला: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, छह सप्लाई एजेंसियां ब्लैक लिस्टेड