Nbcindia24/बालोद/नववर्ष 2022 की शुरुआत के साथ ही भाजपा ने मिशन 2023 की तैयारियां शुरू कर दी, बालोद जिला मुख्यालय में आज 3 जनवरी से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित के पूर्व मंत्री व प्रदेश स्तर के तमाम दिग्गज नेता अलग-अलग दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
जिसमें आज 3 जनवरी को प्रथम दिन कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अजय चंद्राकर, प्रदेश प्रभारी किसान मोर्चा भाजपा संदीप शर्मा, प्रदेश मंत्री भाजपा ओपी चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा नीलू शर्मा, आईटी सेल प्रदेश कार्यालय प्रभारी अभिजीत पांडे, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ धरमलाल कौशिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देंगे।
यह आयोजन बालोद जिला मुख्यालय समता पैलेस कुंदरू पारा में संपन्न होगा, प्रशिक्षण में भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के समस्त नौ मंडलों के मुख्य पदाधिकारी, 200 से अधिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेंगे।
प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य ,भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ, बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व, आत्मनिर्भर भारत, सोशल मीडिया की समाझ, भाजपा का विकास एवं इतिहास, मीडिया का व्यवहारिक उपयोग, हमारी विचार परिवार, अपनी कार्यपद्धती संगठन की संरचना, आज के भारत की विचारधारा हमारी विचारधारा, पिछले 6 वर्षों में अंत्योदय की पहल, 2014 के बाद युगांत कारी परिवर्तन, व्यक्तित्व विकास विषयों पर होगा प्रशिक्षण
प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता अलग-अलग दिन प्रशिक्षण में करेंगे शिरकत
विषय वक्ता के रूप में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर ,पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, वर्तमान सांसद मोहन मंडावी, विजय बघेल, प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा नीलू शर्मा ,प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अवधेश जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही, शिरीष अग्रवाल,विभाग प्रचारक हेमंत नाग, प्रदेश किसान मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा, प्रदेश आईटी सेल कार्यालय प्रभारी अभिजीत पांडे होंगे शामिल।
नेताओं के स्वागत व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए व्यवस्था प्रभारी जुटे
प्रदेश के दिग्गज नेताओं के आगमन एवं जिले के भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला के व्यवस्था प्रभारियों की पूरी टीम साज सज्जा आवासी व्यवस्था तथा स्वागत सत्कार में मुख्य मार्ग से आवास स्थल तक प्रवेश द्वार भाजपा झंडे व नारों से सजाया गया आवासी व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए तैयारियों में जुटे युवा मोर्चा सहित समस्त प्रभारी गण।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम