nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले दुर्ग में बढ़े अपराध का हवाला देते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष अनु. जनजाति मोर्चा व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने ने कहा है कि दुर्ग जिला भूपेश बघेल की गांधीगिरी की पोल खोल रहा है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही अपराधों की बाढ़ आ गई है। जिले में पिछले साल के मुकाबले करीब 1100 मामले बढ़े हैं। यह है भूपेश बघेल का प्रगति पत्रक कि वे कैसी गुड गवर्नेंस चला रहे हैं।श्री ध्रुवे जी ने कहा कि मुख्यमंत्री-गृहमंत्री के गृह जिले में ही कानून व्यवस्था दम तोड़ रही है। जनता को चोर, उचक्कों, उठाईगीरों, लुटेरों, दुष्कर्मियों, हत्यारो, माफियाओं के रहमोकरम पर छोड़ दिया गया है। भूपेश बघेल कानून का राज चलने की दुहाई देते हैं और उनके अपने जिले में ही जंगल राज चल रहा है। जो मुख्यमंत्री अपना घर नहीं सम्हाल पा रहे, वे नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का अभिनय करते हैं। यह कहें कि सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक पाखंड कर रहे हैं
जिलाध्यक्ष अनु. जनजाति मोर्चा व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने भूपेश सरकार पर कसा तंज… बोले- अपना घर तो सम्हल नहीं रहा, चले हैं नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने…

Nbcindia24
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें किया नमन,वीर सावरकर का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और वैचारिक दृढ़ता का प्रतीक
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 39 लाख के इनामी नक्सली सहित 18 नक्सलियों ने किया समर्पण
दिव्यांग पंडवानी कलाकार को मिला वाद्ययंत्र और बैशाखी, चेहरे में आई खुशी की लहर