Breaking
Sat. Nov 15th, 2025
थाना भवन

चुनावी रंजीश मे दी हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी, भातमाहुल ग्राम पंचायत की महिला उपसंरपच और उनके परिजन सुपारी किलर सहित गिरफ्तार, वर्तमान सरपंच केे पुत्र को मरवाने दिया गया था सुपारी, घटना को अंजाम देने से पहले 2 महिला सहित सभी 11 आरेपी गिरप्तार आरोपरियों को गिरफ्तार किया गया है।

जप्त राशि

सुपारी किलरों से एडवांस के 2 लाख 40 हजार रूपये बरामद।

Nbcindia24/ जांजगीर-चांपा जिले मे चुनावी रंजीश के चलते हसौद थाना क्षेत्र के भातमाहुल ग्राम पंचायत के सरपंच के पुत्र को मरवाने के लिए 10 लाख की सुपारी देने का मामला सामने आया है। इस मामले मे पुलिस ने गांव के महिला उपसरपंच सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। सुपारी लेने वाले वेब चैनल के पत्रकार बताए जा रहे हैं। हसौद पुलिस ने प्रार्थी विजय चंद्रा की शिकायत पर हत्या के षड़यंत्र का खुलाशा किया है। सुपारी किलरों से एडवांस के बतौर लिए गये 5 लाख रूपयों मे से 2 लाख 40 हजार रूपये जब्त भी किया है।

मामले का खुलासा करते पुलिस

दरअसल पूरा मामला त्रीस्तरी पचांयत चुनाव से जुड़ा है। प्राथी विजय चंद्रा के पिता भगवान लाल चंद्रा सरपंच पद पर विजयी हुए थे। वर्तमान सरंपच पुत्र विजय चंद्रा की हत्या करने सुपारी देने वाली आरोपी राजकुमारी चंद्रा वर्तमान मे गांव की उपसरपंच है। वहीं उनके परिजन को सरपंच पद पर हार का सामना करना पड़ा था। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के दौरान भी आरोपियों द्वारा मतदान दल और पुलिस पाटी पर हमला किया था। जिसमे सभी को आरोपी बनाया गया था। वहीं एकबार फिर चुनाव की पुरानी रंजीश को भुनाने आरोपियों ने वेब चैनल के पत्रकार रणधीर कश्यप और गोविंद चंद्रा को 10 लाख की सुपारी विजय चंद्रा को मारने के लिए दी थी। 5 लाख रूपये का एडवांस भी दिया गया था। मगर प्राथी विजय चंद्रा को इस बात की भनक लग गई और उसने 2 मार्च को पुलिस थाना हसौद मे रिपोर्ट दर्ज करा दिया। मामले की गंभीरता के देखते हुए पुलिस ने मामले से जुड़े आरोपियों पर नजर रख उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की तब जाकर पूरे मामले से पर्दा उठा। जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया है।

Nbcindia24

Related Post

You Missed