Nbcindia24/ सुकमा जिले में यहाँ एक सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। इस घटना में 4 जवानों की मौत होने की खबर है, जबकि 3 अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, जिले के मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली कैम्प में CRPF जवान ने साथी जवानों पर ही गोलियां दाग दी। यह दिल दहलाने वाली घटना आज तड़के करीब 3 बजे की बताई जा रही है। इस वारदात में मौके पर ही तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना में 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली कैम्प में किसी बात को लेकर CRPF 50वीं बटालियन के एक जवान ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। वारदात में घायल जवानों को तेलंगाना के भद्राचलम इलाज के लिए रेफर किया गया है। फायरिंग की घटना में मारे गए जवानों में कॉन्स्टेबल धनजी, राजीब मण्डल, राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं। आरोपी जवान ने अपने ही साथियों को मौत के घाट क्यों उतारा, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बस्तर आईजी घटनास्थल के लिए हो रहे रवाना।
सूत्रों से मिली जानकारी के तहत गुस्साए जवान ने रात में सोते हुए जवानों पर गोली चला दिया ।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद