छत्तीसगढ़ में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, अवैध रेत खनन रोकने जा रहे तहसीलदार पर किया हमला।

Nbcindia24/संजय गुप्ता बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ में भी दिन-ब-दिन खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिशूली का है। जहां अवैध रेत उत्खनन रोकने गए तहसीलदार व उनके सहयोगियों पर रेत तस्करों ने हमला कर दिया।

इस मामले में हमने खुद तहसीलदार विनीत सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया कि बीती रात सूचना मिलने पर मैं व कुछ अन्य सहयोगी अवैध रेत तस्करी के मामले में सनावल थाने को सूचना करते हुए घाट पर जा रहे थे इसी बीच सैकड़ों ट्रकों की लाइन रास्ते मे लगी हुई थी हम घाट तक पहुंच भी नहीं पाए थे तब तक कुछ लोगों ने हमारे वाहन पर हमला कर दिया हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से हम वापस आने में कामयाब रहे लेकिन शासकीय वाहन को काफी क्षति पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार इस पूरी घटना को लेकर हमलावरों के खिलाफ आज स्वयं तहसीलदार विनीत सिंह एफआईआर दर्ज कराने जाएंगे।

मामले में विनीत सिंह ने बताया कि हमला होने के बाद हम वापस अपने घर आ गए थे और अब उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

अवैध तस्करी का कार्य जिले में फिर से जोरों पर है यही कारण है कि रेत तस्करी के कार्य में लगे ठेकेदार व उनके सहयोगी अब खुलेआम गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं।

Nbcindia24

You may have missed