nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । ग्राम तिलोदा थाना रनचिरई निवासी नजीर खान के बाइक के बैग में रखे 50 हजार रुपए को ग्राम कुसुमकसा में किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया । घटना 13 अक्टूबर दोपहर 02.07 बजे की है । पीड़ित ने राजहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह ग्राम कुसुमकसा अपने दोस्त लेखराम ठाकुर के साथ गया था , टीवीएस मोपेड क्रमांक CG 24 9189 के डिक्की मे रखे 50,000/- रूपये नगदी रकम को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया । इसी दिन वह जिला सहकारी बैंक ओटेबंद के बैंक खाता से 50,000/- रूपये नगदी निकाला था और उसे अपनी मोपेड क्रमांक CG 24 9189 के डिक्की मे रखा था डिक्की के चैन को लगा दिया तथा अपने दोस्त गिरजा देवी शर्मा से मिलने के लिये कुसुमकसा आये और बस स्टैण्ड के पास दोपहर लगभग 02.07 मिनट पर मेरी मोटर सायकल को फल दुकान के पास खडा कर दिया और दुसरे फल दुकान के पास फल लेने चला गया जब फल लेकर आया । और डिक्की से पैसा निकालने के लिये देखा तो डिक्की का चैन आधा खुला था जिसमें नगदी रकम 50,000/- रूपये नहीं था । राजहरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है ।
ग्राम तिलोदा थाना रनचिरई निवासी नजीर खान के बाइक के बैग में रखे 50 हजार रुपए को ग्राम कुसुमकसा में किसी अज्ञात किया पार

Nbcindia24
More Stories
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: दल्ली राजहरा में आवेदन और पंजीयन शिविर का आयोजन।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल।