Nbcindia24/दंतेवाड़ा जिले के ग्राम माढ़पाल, कोदोपारा निवासी 45 वर्षीय महिला पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल महिला की जान 108 की त्वरित सेवा मिलने से बचाई जा सकी।
मिली जानकारी के अनुसार कोपे बाई उम्र 45 वर्ष जंगल से लगे खेत में धान की फसल की कटाई करने गई थी, इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया। महिला की चीख पर पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण तुरंत बचाने पहुँचे तब तक भालू भाग चुका था।हमले में महिला बुरी तरह से घायल हुई है। ग्रामीणों ने साथ ही 108 को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पायलट अशोक सिंह और ईएमटी रविंद कुमार तुरन्त गांव पहुँचे। ईएमटी ने ईआरसीपी की सहायता लेते हुए डॉ. सचिन के सलाहनुसार कोपे बाई का इलाज करते हुए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया। फिलहाल डॉक्टरों द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है।
More Stories
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: दल्ली राजहरा में आवेदन और पंजीयन शिविर का आयोजन।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल।