Nbcindia24/दंतेवाड़ा जिले के ग्राम माढ़पाल, कोदोपारा निवासी 45 वर्षीय महिला पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल महिला की जान 108 की त्वरित सेवा मिलने से बचाई जा सकी।
मिली जानकारी के अनुसार कोपे बाई उम्र 45 वर्ष जंगल से लगे खेत में धान की फसल की कटाई करने गई थी, इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया। महिला की चीख पर पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण तुरंत बचाने पहुँचे तब तक भालू भाग चुका था।हमले में महिला बुरी तरह से घायल हुई है। ग्रामीणों ने साथ ही 108 को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पायलट अशोक सिंह और ईएमटी रविंद कुमार तुरन्त गांव पहुँचे। ईएमटी ने ईआरसीपी की सहायता लेते हुए डॉ. सचिन के सलाहनुसार कोपे बाई का इलाज करते हुए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया। फिलहाल डॉक्टरों द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम