Nbcindia24/कोरबा/ रामपुर चैकी अंतर्गत एमपी नगर काॅलोनी स्थित ईडब्लयूएस 125 नंबर के मकान में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतका का नाम पूजा सिंह जिसने खुद को छत पर लगे हुंक से लटका लिया। मृतका अपने पति सुधीर सिंह के साथ मकान में किराए पर रहती थी। बीती रात यह घटना उस वक्त सामने आई घर के मालिक ने खिड़की से पूजा का शव फांसी के लटकते हुए देखा,जिसके पड़ोसियों को सूचना देने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। बताया जा रहा है,कि मृतका का पति शराब के नशे में अक्सर घर आता था जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। बीती रात उसका पति जब घर लौटा तब उसने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया दरवाजा नहीं खुलने की स्थिती में वह अपनी स्कूटी से कहीं चला गया जिसके बाद अब तक उसका पता नहीं चल सका है।
मृतका और उसका पति पिछले तीन माह से किराए के मकान में रह रहे थे। आशंका जताया जा रहा है,कि पति के शराब पीने के कारण ही उसने आत्महत्या की है। बहरहाल मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है आत्महत्या का कारण अज्ञात।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका