nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के पुराना बाजार वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद यंगेश देवांगन के द्वारा वार्ड 12 के दलदल रोड़ पर पत्थर व मूरूम डाल कर मरम्मत किया गया,विदित हो कि वार्ड क्र 12 वार्ड एवम क्र 10 के मध्य पड़ने वाले नाले के पुल के पास रोड़ में बारिश के कारण दलदल बन गया था । जिसके कारण वार्ड वासियों को आने जाने में बहुत तकलीफ हो रही थी । इनकी तकलीफ को महसूस करके वार्ड नंबर 12 के पार्षद यंगेश देवांगन के द्वारा अपने स्वयं के खर्चे पर जेसीबी एवं टिप्पर से मुरम डालकर मजदूरों के द्वारा रोड को समतलीकरण कराया गया है। नगर वासीयों को आने जाने पर अब किसी भी प्रकार का परेशानी नही होगी । वार्डवासियों ने उनकी समस्या का निराकरण होने पर पार्षद के प्रति आभार जताया है ।
Nbcindia24
More Stories
CG: आसमान से गिरी गुब्बारे में लगा रहस्यमयी मशीन, अफवाहों का बाजार गर्म, मशीन में लिखा मेड इन साऊथ कोरिया।
CG: महिला गार्ड ने मरीज को लगाए इंजेक्शन,सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी।
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?