Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा :- नव जागृति दुर्गा उत्सव समिति शहीद चौक वार्ड क्रमांक-14 मे सप्तमी के पावन अवसर रिजा खान और बाली ठाकरे एण्ड ग्रुप की भव्य प्रस्तुति माता का जगराता कार्यक्रम आयोजित हुआ।जहा लोगो ने सैकड़ो की भीड़ मे उपस्थित होकर माता की जगराता कार्यक्रम का आंनद उठाया।माता की जगराता कार्यक्रम मे आये मुख्य अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम वार्ड पार्षद चंद्र प्रकाश सिन्हा के पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया।
उपस्थिति मुख्य अतिथियों मे मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, दल्लीराजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि जयसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद, संगीता शिबू नायर, डोंडी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोमेश कोर्राम,नगर अध्यक्ष सुहैल खान, युवा कांग्रेस नेता पप्पू पंजवानी, रामु शर्मा,प्रवक्ता जेबा कुरैशी, विल्सन मैथ्यू,उपस्थित थे।
मुख्य अतिथियों के स्वागत के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष ने नवजागृति दुर्गा उत्सव समिति मंच के सामने जल्द ही पेवर ब्लॉक बिछवाकर कार्य प्रारंभ करने की बात कही ।
कार्य क्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश के गीत से किया गया। तत्पश्चात मशहूर गायिका रिजा खान व बाली ठाकरे द्वारा अदम्य प्रस्तुति किया गया। जहा सैकड़ों की भीड़ मे उपस्थित लोगो ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। वार्ड पार्षद की अध्यक्षता मे किया गया कार्यक्रम को वार्डवासियों द्वारा बहुत सराहना किया गया।
इस अवसर पर नव जागृति दुर्गा उत्सव समिति शहीद चौक के सदस्यगण वार्ड क्रमांक-14 पार्षद चंद्रप्रकाश सिन्हा, राहुल सिंह, संतोष रामटेके, बॉबी सिंह, हितेश निर्मलकर, सुरेश सोनू, गिरधर, गोलू, गोल्डी, विवेक, सुधाकर, शंकर देवांगन, हेमंत, गुड्डा देवांगन, योगेश कोठारी, मुरली पटेल, जीवन निर्मलकर, प्रवीण, रितेश ,मुकेश, लखन सहारे , दिनू सहारे , रामु सहारे , बंटी, प्रमेश्वर, रूपेश, तुषार दादा, भागीरथी साहू, पप्पू, अजय निर्मलकर, दुबे, हेमन्त सेन, महेश साहू, अजय साहू, यशवंत साहू, मुकेश मंडावी, हरीश देवांगन, सचिन, सुमित, खिलेंद्र साहू, उमाकांत, तनुज साहू, सुधीर साहू,दिलीप चक्रधारी, रूपेश गोगे, केविन साहू, नर्सिंग यादव, पवन साहू, नितिन गुप्ता, आशीष गुप्ता, संतोष निर्मलकर, टीकेश्वर देशमुख, उमेंद देशमुख, दयाशंकर साहू, गुरुमुख सिंह, रमेश भंडारी, पुनीत साहू, कपिल साहू, लालू चक्रधारी, संतु सारथी, पिताम्बर देवांगन, रमेश वर्मा, नरेश वर्मा, खोमेश निर्मलकर, खिलेश ठाकुर, अजय शाह, सुमित शाह, सचिन शाह,भानु वानखड़े, राजेश वानखड़े, आदित्य निर्मलकर आदि समस्त नव जागृति दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यगण की विशेष सहभागिता रहा।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed