केन्द्र सरकार के कामों को अपना बताने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार रोजगार के जितने दावे किये थे वह मनरेगा योजना केन्द्र शासन की राशि से संचालित हो रही है ! साय

nbcindia24/  वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय का सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे के निवास स्थान में पहुंचने पर भाजपाईयों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत पश्चात क्षेत्र की राजनैतिक स्तर पर भाजपा प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा किये साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय नेता नंद कुमार साय ने नगर पंचायत चिखलाकसा कांग्रेस के मंत्री का गढ़ होने के पश्चात भी सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं की मेहनत से 12 वार्डों में से 9 वार्ड में भाजपा के पार्षद निर्वाचित हुए व चिखलाकसा नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आपसी सामंजस्य से निर्विरोध स्थापित करवाने के लिए सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे की पीठ थपथपाई साथ ही श्री साय ने केन्द्र की योजनाओं का लाभ क्षेत्र के घर घर पहुंचाने की बात भी कार्यकर्ताओं से कही । राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने कहा की प्रदेश सरकार की गौठान गौधन समेत तमाम योजनाएं सियासी नौटंकियों की भेट चढ़कर दम तोड़ चुकी है उन्होने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की केन्द्र सरकार के कामों को अपना बताने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार रोजगार के जितने दावे किये थे वह मनरेगा योजना केन्द्र शासन की राशि से संचालित हो रही है। सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे सहित समस्त प्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय आयोग अध्यक्ष नंद कुमार साय के समक्ष प्रदेश के आम चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विक्रम ध्रुवे (सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत चिखलाकसा व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालोद), भीखी मसिया (अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा), अब्दुल इब्राहिम खान (उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा), आवेश ऊके, दिलेश्वर मुंडा(जिला महामंत्री अनु.जनजाति मोर्चा, बालोद), वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भरत भाई पटेल, विजय डड़सेना, घना राम साहू, राजू रावटे, पार्षदगण ताराचंद पाथोड़े, तिहारू राम आर्य, विमला जैन, कुंती देवांगन, लीला डड़सेना, सुनीता गुप्ता, संगीता साहू, नीतू रावटे, भाजयुमो डौंडी महामंत्री बृज मनी यादव, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, नंदू पटेल, सिमेश उर्वशा, राजू साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed