Nbcindia24/छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया दो दिवसीय बालोद जिले के दौरे पर है। जहां दौरे के प्रथम दिन रविवार 10 अक्टूबर को अपने विधानसभा क्षेत्र डौंडीलोहारा के वनांचल आदिवासी विकास खंड डौंडी अंतर्गत मरारखेड़ा, बेलोदा, सिंघोला, पटेली सहित विभिन्न गांव का दौरा कर विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।

एनबीसी इंडिया 24 से चर्चा करते हुए मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि काफी समय से सोच रही थी। कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मिल उनसे रूबरू हो उनकी समस्याओं के बारे में जानू। इसलिए मेरे विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम रख जनता से जनसंवाद कर रही हूं।
इसके साथ साथ क्षेत्र के कई स्कूल भवन जर्जर हो गई थी। जिनकी स्वीकृति मिलने के बाद आज उन स्कूलों भवनों का भूमि पूजन भी की हूं।

वही मंत्री के दौरे के दौरान बालोद जिले के अंतिम छोर में बसा ग्राम आमडुला के ग्रामीण व युवाओं ने मंत्री का काफिला रोक उन्हें मोमेंटो भेंटकर गांव में स्थित बालिका छात्रावास को परिवर्तित कर बालक छात्रावास कर दिए जाने का विरोध करते हुए। पुनः बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में समस्या होने की बात करते हुए चालू करने की मांग की। जिस पर मंत्री ने पुनः चालू कराने का आश्वासन दिए।
More Stories
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी
वन विभाग की सख्त कार्रवाई: मालीडीह गांव में अवैध सागौन चिरान जब्त