Exclusive_ अनुविभागीय अधिकारी की सरकारी वाहन से नीलगाय की हुई एक्सीडेंट।

Nbcindia24/बालोद/सड़क हादसे में नीलगाय हुई घायल। हादसे में नीलगाय की सींग और पैर बुरी तरह से हुई घायल। डौंडीलोहारा अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल की सरकारी वाहन से नीलगाय की हुई टक्कर। घटना के दौरान एसडीएम प्रेमलता चंदेल अपनी सरकारी वाहन में सवार होकर बालोद से जा रही थी दल्ली राजहरा। हादसे के बाद दूसरी वाहन से एसडीएम दल्ली राजहरा के लिए हुई रवाना। बालोद दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग स्थित दयान मार्ग के पास हुआ हादसा।

इस मार्ग में आए दिन वन्य प्राणी सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं। इस बार यह हादसा सरकारी वाहन से हुई है।

Nbcindia24

You may have missed