गांधी विद्या मंदिर स्कूल में मनाया गया गांधी जयंती, बच्चों को गांधी जी के बतलाए मार्गों में चलने किया गया प्रेरित।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा/ नगर के पुराना बाजार गांधी विद्या मंदिर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर शाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को गांधी जी द्वारा बताए गए सत्य – अहिंसा और सतकर्मों के सिद्धांतों को अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया गया। 2 अक्टूबर भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन रहा है क्योंकि आज ही के दिन भारत में एक ऐसा निडर और साहसी स्वतन्त्रता सेनानी का जन्म हुआ, जिन्होंने सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर चलकर देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई । इसीकारण उनके देशभक्ति को ध्यान रखकर उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के रूप में पूरे देश और विश्व में बड़े हर्ष उल्लास से मनाया जाता है ,तथा उन्हें देश के राष्ट्रपिता के नाम से संबोधितकिया जाता है।

इस अवसर पर शाला संचालन समिति के अध्यक्ष युवराज साहू शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता अन्य शिक्षकगणों में श्री प्रदीप बंसोड़े , शीतल साहू, प्रकाश राव, श्रीमती बी. के. सार्वा, ललिता मरकाम,
किरण शर्मा, दिनेश्वरी साहू दामिनी राणा, रोशनी यादव, सृष्टि गुप्ता, प्रियंका निषाद तथा श्री युवराज साहू जी एवं छात्र सम्मिलित रहे । शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू ने गांधी जी द्वारा देश के
लिए किये गए कार्यों और उनके आदर्शों का उल्लेख कर सभी को उन सिद्धान्तों पर चलने को प्रेरित किया।

Nbcindia24

You may have missed