महात्मा गांधी आंदोलन और उनके संदेशों की 100 फिट लंबी छायाचित्र के साथ युवा कांग्रेस ने निकली पद यात्रा।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा/ महात्मा गांधी जी के जन्मजयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान पर बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में बापू के विचार आमजनमानस तक पहुंचाने उनके उपदेशों से बने 100 फ़ीट लंबे छायाचित्र के साथ दल्ली राजहरा में युवा कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली ।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , सेवादल प्रदेशाध्यक्ष संतोष पांडेय की उपस्थित में युवा कांग्रेस से जिला उपाध्यक्ष मनीष सेन , विधानसभा अध्यक्ष हरीश साहू , जिला महासचिव अदिभ भगत , राजू चौधरी , चन्दन गवाल , शोएब रज़ा , के.आशीष , डौंडी शहर अध्यक्ष शुभम गावड़े , शहर उपाध्यक्ष नोमेश रामटेके एवम अन्य युवा कांग्रेसी सम्मिलित हुए ।

साथ ही स्पोर्ट्स सेल जिलाध्यक्ष विलियम भंवरा , रवि जायसवाल जिला सचिव,मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप बबलू , एल्डरमैन प्रमोद तिवारी , के वही अब्राहम , रामु शर्मा , पप्पू पंजवानी , जगदीश श्रीवास , राजकुमार साहू उपस्थित थे ।
ब्लॉक कांग्रेस कमिटी से ,विजय जोग दंड, अरुण यादव , आदित्य ठाकुर व अन्य साथीगण उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed