आज 2 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में जिला स्तरीय हस्तलिखित पुस्तिका प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।

Nbcindia24/ V.k. Sahu balod/बालोद जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज 2 अक्टूबर को जिला स्तरीय हस्त लिखित पुस्तिका प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजारी बालोद विधायिका श्रीमती संगीता सिन्हा थी, वही इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बसंत बाघ ,डी एम सी श्री पी सी मरकरले समग्र, शिक्षा राजीव गांधी मिशन बालोद,Apc श्री जी एल खुरश्याम,श्री आई एल उइके, सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी बी आर सी सी जिला बालोद,प्राचार्य श्रीमती एल तुली स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल बालोद एवम पांचो विकास खंड के सभी Abeo,सभी सी ए सी उपस्थित रहे ।

बालोद,गुंडरदेही,गुरुर, डौंडी और डौंडी लोहारा के प्रतिभागी कक्षा 1 से 3 री तक और कक्षा 4 थी से 5वी तक बच्चों ने भाग लिया।

जिसमे बच्चो के द्वारा की गई गतिविधियों का अवलोकन श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद द्वारा की गई।

?प्रथम स्थान कक्षा 1 से 3 री तक शासकीय प्राथमिक शाला चिचबोड, संकुल भेड़िया नवागांव,विकास खंड बालोद

?द्वितीय स्थान कक्षा 1 से 3 री में प्राथमिक शाला ककरेल संकुल पथरा टोला,विकास खंड डौंडी

?प्रथम स्थान कक्षा 4से 5वी में शासकीय प्राथमिक शाला शास कीय प्राथमिक शाला पुरूर,विकास खण्ड गुरुर

?द्वितीय स्थान कक्षा 4 से 5 टास्क में शासकीय प्राथमिक शाला डगनिया,संकुल परसदा, विकास खंड गुंडरदेही।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री एस के निर्मल बी आर सी सी बालोद व लाल रघुवीर ठाकुर सी ए सी देवारभाट,जितेंद्र गजेंद्र,लोमश साहू का सहयोग रहा।

Nbcindia24

You may have missed