मजदूरों के मसीहा स्व.शंकर गुहा नियोगी की मनाई गई शहादत दिवस।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के शहीद स्मारक भवन में मजदूर-किसान नेता वीर शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी का शहादत दिवस मनाया गया तथा पुष्प अर्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी।

शहादत दिवस कार्यक्रम में शाला गाँधी विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय के शाला परिवार ने भी भाग लिया जिनमे शाला संचालन समिति समूह राजहरा के अध्यक्ष युवराज साहू शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता, अन्य शिक्षकगणो में श्रीमती बी. के. सार्वा श्रीमती ललिता मरकाम, श्री प्रदीप बंसोड़े , श्री युवराज साहू , श्री शीतल साहू, कु. दिनेश्वरी साहू , कु. दामिनी राणा, कु. सृष्टि गुप्ताश्री प्रकाश राव, श्रीमती प्रियंका निषाद एवं छात्रगण सम्मिलित रहे। शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू ने इस अवसर पर वीर शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी का जीवन परिचय व उनके द्वारा मजदूर किसान भाइयों के प्रति उनके उल्लेखनीय कार्यों और उपलब्धियों के बारे में छात्रों व शाला परिवार के अन्य सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की , अंत मे सभी सम्मिलित सदस्यों ने शहीद गुहा नियोगी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

वही नगर के कांग्रेसियों ने भी मशहूर श्रमिक नेता एवं मजदूर, किसानों व गरीबों के मसीहा शहीद शंकर गुहा नियोगी जी की 30 वी पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर पुष्प भेंट कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

 

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह,जिला महामंत्री काशीराम निषाद,जिला सचिव रवि जायसवाल, के ईश्वर राव,ब्लॉक महामंत्री श्रीनिवास राव, प्रवीण शर्मा पार्षद चंद्रप्रकाश सिन्हा ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

 

Nbcindia24

You may have missed