Nbcindia24/ बालोद दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र में हुई नन्हे हांथी के बच्चे का मौत मामला, रात के अंधेरे में शाम 7:15 बजे के बाद तक टार्च के उजाले किया गया पोर्टमार्डम, ग्रामीण व कर्मचारियों द्वारा खोदे जा रहे गड्ढे में भू स्वामी द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद, चैनमाउंटेन मशीन से दूसरी जगह ख़ोदा गया नया गड्डा, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद।
पर सवाल वही आखिर सुबह की घटना के बाद भी कार्यवाही में इतनी देरी क्यों।
वही इस पूरी कार्रवाई में जिला व डौंडी ब्लाक के पत्रकार घटनास्थल पर मौजूद अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।