कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए साहू।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। वरिष्ठ तकनीशियन झरनदल्ली माइंस शीतल साहु एवम श्री भुवन लाल साहू सीनियर ऑपरेटर राजहरा माइंस को आई ओ सी राजहरा द्वारा माह जुलाई का कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मान किये जाने पर तहसील साहू संघ राजहरा ने बधाई दी है दोनों ने अपने कार्य क्षेत्र में हमेशा उत्कृष्ट कार्य का सम्पादन करते हुए आई ओ सी राजहरा के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में योगदान व समाज को गौरवान्वित किया हें। तहसील साहू संघ राजहरा दोनों के उत्तम स्वास्थ्य ,दीर्घायु जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Nbcindia24

You may have missed