प्रवीण सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान कर दी गई शुभकामनाएं

 

Nbcindia24/balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा। पुलिस सहायता संगठन बालोद जिला इकाई की ओर से अंचल के ग्राम चिखली में हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2020- 21 में विशेष अंक( 90% से अधिक) प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया ।

सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं कुमारी गीतेश्वरी 94.8 %, गोमती एवं नितिन 93.2 % ,नोहर सिंह भुआर्य 92.2 % ,राजेश्वरी, नीलमणि निषाद ,अंचल रामटेके, प्रीति निषाद ,इंदर कुमार सेन, भुनेश्वरी, अनुष्का रामटेके एवं कमलेश कुमार को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसील डौंडी थाना प्रभारी श्री अनिल ठाकुर जी एवं विशेष अतिथि पुलिस सहायता संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आशा श्रीवास्तव थे। जिन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र जनबंधु ,जिला महिला अध्यक्ष राजेश्वरी साहू, जिला महिला उपाध्यक्ष अनिता जयसवाल, जिला अध्यक्ष अरुण वैद्य ,सचिव देवेंद्र रावटे ,उपाध्यक्ष तेजेश्वर भट्ट ,सचिव राजेश डेविड, सचिव डीकेश्वर एवं विद्यालय की ओर से प्रधान पाठिका श्रीमती विनीता सैनी, आनंद प्रकाश तथा सभी शिक्षक गण एवं पंचायत की ओर से सरपंच अहिल्याबाई रावटे जनपद सदस्य श्री किशोर किसान, आर. एम. एस .ए .स्कूल अध्यक्ष कृष्णा राम निषाद उपस्थित थे । इस अवसर पर पुलिस सहायता संगठन एवं शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम चिखली एवं थाना डौंडी के थाना प्रभारी श्री अनिल ठाकुर जी ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किए, मंच संचालन नेमीचंद सोनी ने किया तथा आभार व्यक्त तेजेश्वर भट्ट के द्वारा किया गया।

Nbcindia24

You may have missed