Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ करंट की चपेट में आने से एक दंतैल जंगली हाथी की दर्दनाक मौत हो गई है बताया जा रहा है कि सूरजपुर जिले के अमडीहा पंचायत के पीडीएस गोदाम में हांथी गुस्स आया था जहां से वापसी के दौरान बिजली खंभे में लगे तार से उलझ गया और तड़प तड़पकर मौत पर ही उनकी हो गई हांथी की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की हुजूम उमड़ पड़ी है वही विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच अपनी जांच करवाई में जुट गई है।

गौरतलब है कि बालोद जिला सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है कई जगह घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ खेतों में लगे फसलों को भी भारी क्षति पहुंचा रहे हैं वही हाथियों से जनहानि भी हो चुकी है ऐसे में विभाग हाथियों को जंगल क्षेत्र में खदेड़ जंगल में ही उनके लिए खाने को धान रख रहवासी क्षेत्र में भी आने से रोकने का प्रयास कर रहें
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम