
Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज– छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान पर बालोद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के निर्देशानुसार भारतीय युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस के अवसर पर दल्ली राजहरा में युवा कांग्रेस के डौंडी-लोहारा विधानसभा अध्यक्ष हरीश साहू व शहर अध्यक्ष पी.एम सुहैल के नेतृत्व में संगठन का ध्वज फहराया गया एवम शपथग्रहण किया गया।।
डौंडी लोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हरीश साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनता और युवाओं की आवाज बुलंद करने वाला और देश के युवाओं को नेतृत्व प्रदान करने वाला एकमात्र संगठन भारतीय युवा कांग्रेस है। देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक युवा संगठन भारतीय युवा कांग्रेस के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज नगर में युवा कांग्रेसियों ने संगठन का ध्वज फहराया और संगठन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का शपथ लिया है। युवा कांग्रेस से जुड़कर युवा अपने नेतृत्व क्षमता का विस्तार कर सकते हैं,युवा कांग्रेस ही देश मे एकमात्र संगठन है जहां अंतिम पंक्ति के युवा को भी नेतृत्व का अवसर मिल पाता है। युवाओं ने शपथ लिया कि संगठन के मार्गदर्शन में आगे भी आमजन और युवाओं के हक के लिए कार्य करते रहेंगे।
स्थापना दिवस मनाने में मुख्य रूप से जिला प्रभारी महासचिव परितोष हंसपाल , युवा नेता जोश कोसी , जिला उपाध्यक्ष मो.यमन(सलमान) , महासचिव चंदन ग्वाल , जिला सैयुंक्त महासचिव राजू चौधरी , शुभम गुप्ता , राहुल कड़पति , एन.एस.यू.आई विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन , चंदन ठाकुर , जावेद खान , रौनक साहू व अन्य साथियों ने हिस्सा लिया ।।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान