12वी टॉपर छात्रों का भारतीय जनता युवा मोर्चा दल्ली राजहरा ने किया सम्मान।

Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज– भारतीय जनता युवा मोर्चा दल्ली राजहरा के अध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में आज युवा मोर्चा ने नगर के सीबीएसई 12वी के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया। युवा मोर्चा द्वारा दल्ली राजहरा के दो सीबीएसई स्कूल निर्मला स्कूल एवं डीएवी स्कूल 12वी के परीक्षा वर्ष 2020-21 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान किया।

युवा मोर्चा द्वारा डीएवी स्कूल की टॉपर छात्रा शिल्पी साहू, दिव्यांशी जाधव एवं निर्मला स्कूल की टॉपर छात्रा ईशा मोरयानी एवं छात्र नीरज कौशिक का सम्मान किया एवं छात्रों,अभिभावकों शिक्षकों को बधाई एवं सभी छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सम्मान कार्यक्रम में युवा मोर्चा महामंत्री एम एस श्रीजीत, भूषण निर्मलकर, कोषाध्यक्ष सौरभ लोढ़ा, जिला शास. स्वाध्याय संयोजक आशीष लालवनी, उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव, मंत्री राहुल राज, प्रणव साहू उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed