
Nbcindia24/बालोद जिले में मानसून की बेरुखी से किसानों की चिंता बढ़ी हुई है वही बीते 3 से 4 दिनों की बात छोड़ दी जाए तो किसानों की लगातार चिंता बनी हुई है वही अब तक जिले में चालू मानसून सत्र के दौरान 01 जून से आज 31 जुलाई 2021 तक 419 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद तहसील में अब तक 391.3 मिलीमीटर, गुरूर तहसील में 454.5 मिलीमीटर, गुण्डरदेही तहसील में 372.4 मिलीमीटर, डौण्डी तहसील में 369.2 मिलीमीटर, डौण्डीलोहारा तहसील में 539.8 मिलीमीटर और अर्जुन्दा तहसील में 386.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा