
Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा– छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों खाद, बीज और किसान पर सियासत जोरशोर हो रहा, जहां कांग्रेस व भाजपा दोनों ही रास्ट्रीय पार्टी के नेता एक दूसरे पार्टी को घरने में लगे है, किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष में बैठी भाजपा रणनीति बना धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है। जिसके लिए विधानसभा धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने कल शनिवार को दल्ली राजहरा में बैठक आयोजित किया गया, बैठक में कार्यक्रम के प्रभारी अन्य पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, भाजपा जिला मंत्री जयेश ठाकुर, ने 26 जुलाई को लोहारा में होने वाले एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन की रूपरेखा एवं जनाकरी दी गयी। प्रभारियों ने बताया कि किसान के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश भर विधानसभा स्तरीय धरना होना है उसी क्रम में लोहारा में डोंडी लोहारा विधानसभा के सभी कार्यकर्ता एक होकर किसान विरोधी कांग्रेस की सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

बैठक का मंच संचालन मंडल महामंत्री बॉबी छतवाल एवं आभार प्रदर्शन मंडल उपाध्यक्ष विशाल मोटवानी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दल्ली मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, लोहारा मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा, डोंडी जनपद पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी, सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे, व्यपारी प्रकोष्ठ प्रभारी भरतभाई पटेल, महेंद्र पिपरे, सुरेश जयसवाल, मनोज पिंटू दुबे सुजीत झा कासिम कुरेशी रमेश जैन महेंद्र सिंह राजू कुकरेजा गीता मरकाम बंटी चोपड़े ताम्रध्वज सुधाकर हेमंत गौतम रमेश गुर्जर जनार्दन भूपेंद्र श्रीवास अनुसूया खरे उमेश विश्वकर्मा दमन दीप सिंह एमएस श्रीजीत, सौरभ लोढ़ा, संदीप, जसवंत नायक, एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा