
Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा– बीएसपी राजहरा माइंस सेन्ट्रल गैरेज का वाहन टेस्टिंग के लिए डौंडी मुख्यमार्ग स्थित ग्राम खैरवाही एरोड्रम लेजा चलाकर चेक किया जा रहा था. उसी दौरान बीएसपी की गाड़ी एरोड्रम में पलट दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमें सवार चार घायल हो गए जिन्हें तत्काल बीएसपी अस्पताल दल्ली राजहरा ले जाया गया. जहां अस्पताल के डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर घायल दो व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद एक गंभीर रूप से घायल को सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई रेफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार वाहन में दो ठेका श्रमिक, एक बीएसपी कर्मी व एक सीआईएसएफ का जवान सहित कुल चार लोग सवार थे. जिसमे से वाहन में सवार ठेका श्रमिक बहल राम का दर्दनाक मौत हो गया. वही ठेका श्रमिक कलिराम गंभीर रुप से घायल है जिसे तत्काल भिलाई सेक्टर ९ अस्पताल रिफर किया गया है. बाकी दो घायलो का इलाज राजहरा माइंस अस्पताल में चल रहा है. वही घटना के बाद डौंडी पुलिस पूरे मामले को जांच के दायरे में ले अपनी विवेचना शुरू कर दी है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा