Nbcindia24/वायरल वीडियो/ देश में किसानों की तकदीर क्या बदलने लगा है. जो अब किसान हेलीकॉप्टर से खेत पहुंच रहे. खेत से चंद फिट ऊपर हेलीकॉप्टर से जम्प लगा खेत मे उतरते लोगों को देख तो यही लगता है. दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खेत के हरे-भरे लहराते धान की फसलों के ऊपर एक हेलीकॉप्टर आता है और जैसे ही हेलीकॉप्टर ऊपर से नीचे खेत की लगभग 10 फीट की ऊंचाई पर पहुंचता है तो हेलीकॉप्टर से एक के बाद एक तीन लोग खेत मे जम्प लगा कूद जाते हैं जिन्हें खेत में उतरता देख तो किसान लगता है. वही हेलीकॉप्टर 3 लोगों को खेत में उतारने के बाद वहां से चला जाता हैं।

दरअसल हेलीकॉप्टर से खेत में उतरते तीन लोगों की वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो कहां का किसका है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाया है. लेकिन वीडियो के साथ ऑडियो में जो बातचीत सुनाई दे रहा है उसके अनुसार किसी तमिल, तेलुगू या मलयाली भाषा में बात करने जैसा प्रतीत होता है।

तो क्या देश का किसान तरक्की में है…?

