संस्कृति और परंपराओं के नाम पर जाने जाना वाला बस्तर के ग्रामीणों की मांग जब पूरी हुई तो खुशी में इस तरह झूम उठे ग्रामीण।

https://youtu.be/hmMzD6_JbBo
एनबीसी इंडिया 24 युटुब चैनल पर देखें खबर

Nbcindia24/Chhattisgarh/ दन्तेवाड़ा हेंडपम्प लगने पर ग्रामीणों ने ढोल बजाकर जाहिर की खुशी।

दंतेवाडा का धुर नक्सल प्रभावित गांव चंदेनार जो पानी की तकलीफ झेल रहा था । ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर दीपक सोनी ने एक हफ्ते के अंदर गांव में तीन हेण्डपम्प लगवा दिया जिसके बाद गांव में मानो खुशी की लहर दौड़ गई।

दीपक सोनी कलेक्टर दंतेवाडा, छत्तीसगढ़

आदिवासी ढोल नगाड़ो के साथ खुशी में नाचते गाते नजर आए । उनके गांव में जब पानी पहुंचा तो उनकी खुशी का ठिकाना नही था।
इस गांव में 80 परिवार रहते है जो आज तक कुएं का पानी पीते थे ।

Nbcindia24

You may have missed