बड़ी खबर CG: धमतरी में ट्रिपल मर्डर, रात के अंधेरे में तीन युवकों की खौफनाक हत्या।

CHHATTISGARH/ धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना स्थित अनपूर्णा ढाबा में बीते सोमवार रात्रि को दिल दहला देने वाला वारदात को आठ युवकों ने अंजाम दिया। धारदार चाकू से बेरहम वार कर तीन युवकों को मौत के घाट उतार दिया गया।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान सुरेश हियाल, आलोक सिंह ठाकुर, और नितिन तांडी के रूप में हुई है, जो रायपुर के संतोषी नगर के रहने वाले थे।

घटना का विवरण

पांच युवक रायपुर से धमतरी अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। रात्रि के समय अनपूर्णा ढाबा में भोजन करने पहुंचे, जहां पहले से ही आठ उपद्रवी मौजूद थे। मृतकों ने ढाबा में आकर खाना पूछा, जिसके बाद आठ उपद्रवियों ने चाकू और खंजर निकालकर युवकों पर बेदम वार करना शुरू कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी वारदात बेखौफ होकर अंजाम कैसे दे दिया गया।

सवालों के घेरे में पुलिस

लगातार बढ़ रही क्राइम की दर से धमतरी पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है और आरोपियों को क्या सजा मिलती है।

Nbcindia24

You may have missed