बालोद/ छत्तीसगढ़ के बालोद जिला सत्र न्यायालय में बुधवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ, जब हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी प्रवीण कुमार हाथ से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया। वह कंकालिन हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त है, जिसमें उसने मध्यप्रदेश के ठेकेदार सरदार सिंह की हत्या कर दी थी। प्रवीण कुमार ठेकेदार का खानसामा था और उसकी हत्या का कारण ठेकेदार द्वारा उसे बार-बार खाना स्वादिष्ट न होने और ठीक से न बनाने की बात कहकर ताने देना और नौकरी से निकालने की धमकी देना था।
घटना की मुख्य बातें:
फरार और गिरफ्तारी: आरोपी प्रवीण कुमार न्यायिक प्रक्रिया के दौरान मौका मिलते ही कोर्ट के पीछे से भाग निकला। पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे कोर्ट से दो किलोमीटर दूर कन्या कॉलेज के पास रेत में छिपते हुए पकड़ लिया।
हत्या का मामला: प्रवीण कुमार पर आरोप है कि उसने 18 जून को ग्राम कंकालिन स्थित मंदिर के पीछे गेट के पास मध्यप्रदेश के ठेकेदार सरदार सिंह की हत्या कर दी थी।
पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी मामले में पेशी के लिए लाया गया था, जहां से वह फरार हो गया था।
More Stories
CG: बालोद में बिना हेलमेट सरकारी शराब दुकान जाने पर नहीं मिलेगा शराब।
CG: बिजली पोल से टकराया कार, बिजली पोल और तार टूटकर कार पर गिरा।
जोखिम में जान: छत्तीसगढ़ में एक और स्कूल में छत का गिरा प्लास्टर