बालोद/ दल्लीराजहरा चिखलाकसा पुलिया में दो ट्रकों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है ना ही कोई घायल हुए है दोनो ट्रकों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है जानकारी के अनुसार एक ट्रक मानपुर की ओर से आ रही थी और दूसरी दल्लीराजहरा से जा रही थी दल्लीराजहरा की ओर से आ रही ट्रक ने अपने विपरीत दिशा में जाकर दूसरी ट्रक को टक्कर मारी है वही पुल पर टक्कर होने से यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया था।
Nbcindia24
More Stories
CG: बालोद जिले में तिरंगा अभियान: महिलाओं के लिए आजीविका का नया अध्याय
CG: बालोद में बिना हेलमेट सरकारी शराब दुकान जाने पर नहीं मिलेगा शराब।
CG: बिजली पोल से टकराया कार, बिजली पोल और तार टूटकर कार पर गिरा।