धर्मेन्द्र सिंह सुकमा @ बस्तर क्षितिज सामाजिक समिति द्वारा सुकमा जिले के कोटा नगर में स्थित पावन शिव मन्दिर में महिलाओं का सावन मिलन समारोह का आयोजन करवाया, कोंटा में आयोजित यह कार्यक्रम उल्लास और भक्ति भाव से किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत समिति की संस्थापिका अधिवक्ता दीपिका शोरी जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं उन्होंने मंदिर में प्रभु भोलेनाथ एवं माता पार्वती व अन्य देवी-देवताओं के दर्शन और पूजन से की। महिलाओं ने पारंपरिक हरे परिधान और सोलह श्रृंगार कर कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान गीत-संगीत, साज और श्रृंगार संग सावन मस्ती की फुहार खूब बरसी। सोलह श्रृंगार एवं विशेष परिधान में पहुंची सदस्यों ने खूब मस्ती की। सावन की महता पर प्रकाश डाला और इसे अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। सावन आया है, आया सावन झूम के, आदि गाने सदस्यों को झूमने पर मजबूर कर दिया।थोड़ी मस्ती, थोड़ा फन, कभी ठुमके तो कभी पारंपरिक गीतों की गूंज के साथ आनंदमयी तरीके से लगभग 4 घण्टे कार्यक्रम का आनद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित कुछ महिलाओं ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाया। कुछ ने मनमोहक गीतों और नृत्य से कार्यक्रम को जीवंत बनाया।
प्रतिवर्ष होता है कार्यक्रम
विदित हो कि बस्तर क्षितिज सामाजिक सामाजिक सेवा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह का आयोजन सुकमा जिले के अलग अलग स्थानों में होता है। जिसमें महिलाएं सज- धजकर पहुंचती हैं और करीब तीन घंटे के इस कार्यक्रम में खूब आनंद लेती है।
भेंट स्वरूप दिया गया सुहाग का सामान
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को भेंट स्वरूप सुहाग के सामान पान, सुपारी, हल्दी, चूड़ियाँ, सिंदूर,मेहंदी,आलता, स्टील के प्लेट एवं फल अधिवक्ता दीपिका शोरी ने भेंट किए।
बस्तर क्षितिज समाजिक सेवा समिति की संस्थापिका अधिवक्ता दीपिका शोरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सावन हमारी संस्कृति की आत्मा है और यह मिलन उसे जीवंत करता है। सावन मिलन समारोह नारी सौंदर्य, भक्ति और सांस्कृतिक परंपराओं का संगम रहा है। प्रत्येक वर्ष हम इसी हर्षोल्लास के साथ इसे मनाते आ रहे हैं,अगले वर्ष का वादा करके मैं जा रही हूं कि यदि आप लोगों का प्रेम व साथ ऐसा ही रहा तो हम और भी अच्छे से आगामी वर्ष में सावन मिलन का कार्यक्रम रखेंगे।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अन्नू घोष,आशा हलधर,अन्नू बोगम,अंजली यादव,पल्लवी के साथ अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
More Stories
ये कैसी आशिकी जिसमें ? पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को उतारा मौत के घाट
नशीली टैबलेट के साथ तीन युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी: सचिव पर भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा और धमकी देने के गंभीर आरोप, सचिव बोला मेरे ख़िलाफ़ रची जा रही साजिश