गरियाबंद जिले में बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, माता-पिता ने दिखाई हिम्मत ।

गरियाबंद जिले के छुरा वन परिक्षेत्र के सराईपाली गांव में एक 7 वर्षीय बच्ची पर तेंदुए ने जानलेवा हमला किया। बच्ची खेत में खेल रही थी जब तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर आया और हमला कर दिया। माता-पिता ने हिम्मत दिखाते हुए लाठी-डंडों से तेंदुए को भगाया और बच्ची को तुरंत छुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वन विभाग ने परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की है और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी है।

इस तरह की घटनाएं पहले भी गरियाबंद जिले में हो चुकी हैं। नवंबर 2023 में भी एक 4 साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वन विभाग ने इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया था और ग्रामीणों को समझाइश दी थी कि वे उस इलाके में न जाएं। तेंदुए के हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।

वन विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। घायल बच्ची का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है

Nbcindia24

You may have missed