गजपल्ला वाटर फॉल में गहराई में समाई 19 साल की महविस खान की शव रेस्क्यू टीम ने किया बरामद

गरियाबंद @ जिले के गजपल्ला वाटर फॉल में गहराई में समाई 19 साल की महविस खान की शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है, शव 20 फिट गहराई में चट्टानों में फंसा हुआ था, कड़े मशक्कत के बाद शव को संयुक्त रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला है, मामले में पाण्डुका पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, पीएम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

मंगलवार को डूबी युवती को बचाने आज सुबह एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला था, पुलिस जिला बल और वन विभाग के लगभग 50 लोग इस अभियान में जुटे हुए थे, एसडीआरएफ की टीम ने वाटर प्रूफ कैमरा लेकर खाई में उतरी थी, जिसके बाद शव बरामद कर लिया गया है।

Nbcindia24

You may have missed