Big breaking: गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी युवती, रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खियों का हमला।

छत्तीसगढ़/ गरियाबंद के गजपल्ला वाटरफॉल में एक बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर से आए 6 पर्यटकों में से एक 19 वर्षीय युवती महविश खान गहरे पानी में डूब गई। युवती को बचाने के लिए दोस्तों ने आसपास के लोगों से मदद मांगी, लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण युवती का पता नहीं चल पाया। अब 20 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है और जिला प्रशासन की SDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें

वाटरफॉल के आसपास मधुमक्खियों की छतरी होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं।

लापता युवती के परिजनों और दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है¹।

 

गजपल्ला वाटरफॉल में सुरक्षा चिंताएं

दो दिन पहले ही इस वाटरफॉल की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें लोग अपनी जान जोखिम में डालकर गहरे पानी में छलांग लगा रहे थे और स्टंट करते नजर आए थे। यहां पर्यटक 70 से 80 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है² ³।

Nbcindia24

You may have missed