छत्तीसगढ़: बेमेतरा में सतनामी समाज के गुरु और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमले की घटना सामने आई है। यह घटना तब हुई जब गुरु खुशवंत नवागढ़ प्रवास से रायपुर लौट रहे थे। उनके काफिले पर बेमेतरा से रायपुर बायपास में भोइनाभाटा के पास हमला किया गया, जिसमें उनकी कार के सामने के शीशे टूट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गुरु खुशवंत साहेब के साथ कोई बड़ी घटना नहीं हुई और वे सुरक्षित हैं। हमले के बाद गुरु खुशवंत बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के निवास पर पहुंचे, जहां बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू उनसे बातचीत कर रहे हैं।
गुरु खुशवंत साहेब सतनामी समाज के गुरु और आरंग से विधायक हैं। उन्हें हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। गुरु खुशवंत साहेब अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं और समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए काम करते हैं।
More Stories
CG: बिना तलाक दूसरी शादी करने पर शिक्षक बर्खास्त
CG: एक करोड़ 18 लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित कुल 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
BALOD: सुरडोंगर-मरकाटोला रोड पर हादसा, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत