बालोद जिला में दर्दनाक सड़क हादसा
डौंडी क्षेत्र के सुरडोंगर-मरकाटोला रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम उरझे निवासी रोहित टांडिया के रूप में हुई है।
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि रोहित किसी परिचित से मोटरसाइकिल मांगकर दल्ली राजहरा गया था और लौटते वक्त यह हादसा हो गया। वापसी के दौरान करीब 11:30 बजे रास्ते में उसकी बाइक की टक्कर एक साइकिल सवार से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
राहत की बात
राहत की बात यह रही कि साइकिल सवार को गंभीर चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
पुलिस जांच
मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, वहीं क्षेत्र में इस घटना से शोक का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
More Stories
CG: एक करोड़ 18 लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित कुल 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
CG: बलरामपुर शासकीय स्कूल में बदहाली की तस्वीर
बालोद ब्रेकिंग: उद्घाटन से पहले निर्माणाधीन टोल प्लाजा में घुसी ट्रक