एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ डेस्क रायपुर@ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को हर वर्ष राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. पदुमलाल पन्नालाल बख्शी, श्री गजानन माधव मुक्तिबोध, डॉ. मुकुटधर पांडेय तथा बलदेव प्रसाद मिश्र की स्मृति में प्रदान किया जाता है।
वर्ष 2025 के लिए इस सम्मान हेतु शिक्षकों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक शिक्षक 30 जुलाई 2025 तक स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल https://shiksha.cg.nic.in/TeacherAward/ तक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात जिला स्तर से चयनित प्रस्तावों को 4 अगस्त 2025 तक राज्य कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। राज्य चयन समिति द्वारा अनुशंसित चार शिक्षकों को शासन द्वारा पचास – पचास हजार रुपये की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आवेदन के विस्तृत जानकारी हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल https://shiksha.cg.nic.in/TeacherAward/तक पर पर प्राप्त कर सकते है।
More Stories
बी.आर.सी.विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा:बिना टेंडर कराये जा रहे करोडो के कार्य :विमल सलाम
एक टीचर के भरोसे कक्षा 1 से 5वी तक क्लास सुकमा नक्सल प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधा से वंचित,जर्जर स्कूल में संचालित हो रहा है चिंचौरगुड़ा प्राथमिक शाला
प्रदेश में अब तक 349.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 501.9 मि.मी. वर्षा वही मेतरा जिले में सबसे कम 167.3 मि.मी. वर्षा हुई दर्ज