ग्राम पंचायतों के समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियो ने कलेक्टर से मिलकर करवाया अवगत, कलेक्टर ने तत्काल समस्याओं को निराकरण करने की कही बात

दंतेवाड़ा/गीदम @ सोमवार को सरपंच संघ गीदम के द्वारा कलेक्टर क्रुणाल दुदावत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्जयंत नाहटा से मिलकर कर ग्राम पंचायतों के समस्याओं को अवगत कराया । जिसमें ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों को लेकर तथा पूर्व निर्मित स्कूल आंगन बाड़ी जर्जर हालत में है तथा कई पंचायतों में बारिश के समय आवागमन बाधित होता है। इन सभी मांगों को अवगत कराया तथा कलेक्टर ने उक्त समस्याओं को तत्काल निराकरण कराने की बात कही।

प्रतिनिधि मंडल में जनपद अध्यक्ष शकुंतला भास्कर सरपंच संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ पोडीयाम, मंडल अध्यक्ष सुदराम भास्कर, शैलेश अटामी, ब्रृजेश कड़की, डीमन नेताम लक्ष्मण नेताम, शिवानी कश्यप,रमेश कुमार कश्यप ,घासी राम कश्यप प्रमिला सुराना, संध्या शुक्ला सीमा कोवासी शर्मिला भास्कर, मोतीराम सोरी कोरकोटी सरपंच सहित कई ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed