CHHATTISGARH/ अंबिकापुर जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी भोजराम पटेल ने दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और शासन की योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने उफनती नदी को पार कर बाइक और ट्रैक्टर के माध्यम से वनांचल ग्रामों में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
कलेक्टर ने दी जानकारी
कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए वे और उनकी टीम काम कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आवास, बिजली, पेयजल, आंगनबाड़ी, स्कूल आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र सुरही का निरीक्षण कर वहां आवश्यक दवाइयां, सर्पदंश से बचाव हेतु एंटीवेनम, प्रसव संबंधी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीज से बातचीत कर उनका हाल चाल पूछा और चिकित्सक को संवेदनशीलता के साथ बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
विस्थापन की जानकारी
कलेक्टर ने ग्रामीणों को विस्थापन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नियमानुसार कोर एरिया के गांवों का विस्थापन होना है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विस्थापन के पश्चात नए जगह पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
More Stories
नगर पंचायत समोदा बना एक्सीडेंट ज़ोन,आए दिन होते है यहां सड़क हादसे,कई नागरिकों व मवेशियों की गई है जाने
गरियाबंद ब्रेकिंग @ उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी बेटल हॉर्नबिल
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती