बस्तर दौरे पर निकले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष का दल्ली राजहरा नगर कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा– छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष सम्मानीय श्री रामगोपाल अग्रवाल जी का बस्तर दौरे पर दल्ली राजहरा से होकर जाने के दौरान नगर के फव्वारा चौक में कांग्रेसजनों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह,जिला महामंत्री द्वय काशीराम निषाद,रतिराम कोसमा, सयुक्त महामंत्री रामजतन भारद्वाज,जिला सचिव रवि जायसवाल,के ईश्वर राव,युवराज साहू,ब्लॉक उपाध्यक्ष कचरमल जैन,अजय छाजेड़,महामंत्री श्रीनिवास राव, प्रवीण शर्मा, शकील खान,सयुक्त महामंत्री रूबी एंथोनी, जागेश्वर गंधर्व,अर्जुन यादव,सचिव फ्रांसिस कोलिन, प्रमोद चौधरी, विलशन मैथ्यू, हरिनाथ उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed