धमतरी @ जिला के नगरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम उमरगांव के ऐसे दो दिव्यांग कलाकार जिन्हें अंधा लंगड़ा पंडवानी कलाकार के नाम से जाना जाता हैं।बता दें एक का नाम है चन्द्रभान कुलदीप उम्र – 42 वर्ष जो कि जन्म से ही 80 प्रतिशत आंखों की रोशनी से दिव्यांग है जिस कारण देख नहीं सकते है और वहीं दूसरे का नाम है भीषम गंधर्व उम्र- 40 वर्ष, जो कि एक सड़क दुर्घटना के वजह से अपना एक पैर खो चुका है।
जिसके कारण बिन बैसाखी चल नहीं पाते हैं।दोनों दिव्यांग छत्तीसगढ़ की लोककला पंडवानी गायन में रुचि रखते हैं और विभिन्न मंचों में दूसरों से वाद्ययंत्र और पोशाक मांगकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।वे भीख मांगकर और अपनी कला का प्रदर्शन कर पैसा इकट्ठा कर रहे थे जिसकी जानकारी नगरी के एक समाज सेवी सन्नी छाजेड़ को गांव के कुछ जागरूक युवाओं के माध्यम से मिली।
दोनों दिव्यांगों के जीवन में हो रही वर्तमान परेशानियों को देखते हुए समाज सेवी सन्नी छाजेड़ ने समाज कल्याण विभाग धमतरी को पत्र लिखकर अवगत कराया,,जिसे विभाग द्वारा तत्काल उनकी आवश्यकता अनुसार एक हारमोनियम और एक बैसाखी प्रदान किया गया साथ ही उन्हें दिव्यांग पेंशन भी प्रदाय किया गया।इस सहायता से दोनों दिव्यांग कलाकारो ने समाज सेवी और समाज कल्याण विभाग धमतरी के प्रति आभार प्रकट किया है।आपको बता दें दोनों दिव्यांग कलाकारो की आर्थिक स्थिति कमजोर है अगर शासन से इन्हें सहयोग मिले तो निश्चित ही अपनी कला दिखाकर अपनी परिवार के साथ हसी खुशी जीवन यापन सकते हैं।
More Stories
खेती में तकनीकी नवाचार से समृद्धि: नवागढ़ के किसान संतोष साहू बने प्रेरणा स्रोत,पैडी ट्रांसप्लांटर ने आसान की रोपाई, प्रति एकड़ 7 हजार की जगह 400 रूपए में हुआ काम
छत्तीसगढ़ ने शिक्षा के क्षेत्र में हासिल किया नया मुकाम: नई शिक्षा नीति से बदली तस्वीर, छत्तीसगढ़ में स्थानीय भाषाओं में मिल रही शिक्षा,मुख्यमंत्री ने पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
आंगनबाड़ियों में घटिया सामान की आपूर्ति का मामला: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, छह सप्लाई एजेंसियां ब्लैक लिस्टेड