विकासखंड नगरी के सभी 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 02 सिविल अस्पताल में मनाया गया PMSMA दिवस

धमतरी @ कहा जाता है स्त्री के जीवन मे मातृ सुख उसके जीवन की सबसे बड़ी खुशी है l किन्तु एक कहावत ये भी है कि स्त्री का प्रसव होना उसका दूसरा जन्म भी होता है l इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार ही , देश मे मातृ मृत्यु दर को कम करने के दृष्टिकोण से माननीय प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार और भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के आधार पर प्रत्येक माह के 09 और 24 तारीख को “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन PMSMA दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है।

इस दिन सभी शासकीय अस्पतालो में पदस्थ प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारी और स्त्रीरोग विशेषज्ञ की उपस्थिति में सभी उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का निशुल्क जांच , उपचार , रेफरल और सलाह प्रदान किया जाता है lइसी तारतम्य में विकासखंड नगरी के सभी 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों 02 सिविल अस्पताल में PMSMA दिवस मनाया गया इस पूरे दिन गर्भवती माताओ की विशेषज्ञ और प्रशिक्षित चिकित्सको के द्वारा 272 गर्भवती माताओ,72 उच्च जोखिम गर्भवती माताओ की सपूर्ण जांच उपचार किया गया ।

राज्य , जिला , विकासखंड के सभी सक्षम अधिकारियों ने इस पूरे दिन सभी स्वास्थ्य केंद्रों का विजिट कर व्यवस्थाओं का आंकलन किया , सिविल अस्पताल नगरी में राज्य कार्यालय से आये निरीक्षणकर्ताओं डॉ तनुप्रिया सिंग POWJCF और डॉ स्निग्धा पटनायक स्टेट कंसल्टेंट ने विजिट कर व्यवस्थाओं को जाना और सन्तोषव्यक्त किया और सलाह दी कि यदि बजट उपलब्ध हो तो हितग्राहियों के रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था किया जाए और उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के पहचान के लिए स्टाफ का समय समय पर उन्मुखीकरण किया जाए । जिस पर डॉ अरुण कुमार नेताम BMO नगरी सिविल अस्पताल नगरी ने कहा है कि रिफ्रेशमेंट हेतु उच्च कार्यालय से चर्चा के अनुसार व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा और सिविल अस्पताल नगरी के स्टाफ का उन्मुखीकरण भी शीघ्र किया जाएगा ।

Nbcindia24

You may have missed