शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया

गरियाबंद @ जिले के सुरसाबांधा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला द्वारा झाड़ फूंक कर इलाज के दौरान 18 वर्षीय योगिता सोनवानी की मौत हो गई, आरोपी ईश्वरी साहू नाम की महिला ने युवती को इलाज के नाम पर अपने घर लाकर उसे तीन महीने तक बंधक बनाए रखा, इस दौरान उसे प्रार्थना और बाइबिल पढ़ने मजबूर किया गया,

योगिता लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थी, जिसे ठीक करने के नाम पर आरोपिया द्वारा झाड़ फूंक के साथ ही युवती के छाती में चढ़कर शैतान भगाने का ढोंग करती थी, और गर्म तेल लगाती थी, जब मृतका की मां सुनीता ने सुरसाबांधा पहुंच अपनी बेटी का हालचाल जानने की कोशिश की तब जाकर पता चला कि अंधविश्वास और शैतान भगाने के ढोंग के चलते उसकी बेटी की मौत हो चुकी है,

जिसके बाद मृतका की मां ने राजिम थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी, आनन फानन में पुलिस ने सुरसाबांधा पहुंचकर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है, कि शैतान भगाने के नाम पर आरोपिया युवती की सीने में चढ़कर कूदती थी, इस दौरान उसकी पसली डैमेज हो चुकी है, साथ ही युवती को हार्ट अटैक भी आया है, पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।

Nbcindia24

You may have missed