वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप

धमतरी @ वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का गंभीर आरोप लगा है पूरा मामला है सिहावा थाना क्षेत्र के रिसगांव का जहां के रेंजर शैलेश बघेल द्वारा कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी के रूप में झाड़ू पोछा लगाने वाली महिला को पैसा का लालच देकर गलत नियत डालकर प्रताड़ित करने का आरोप है। हताश परेशान होकर महिला ने सुशासन तिहार में आवेदन लगाई ।

बताया जा रहा है कि महिला के पति की मृत्यु होने के बाद लता यादव ने अपने बच्चों को पालने पोसने के लिए शासकीय कार्यालय के ऑफिस में दैनिक वेतन भोगी के रूप में झाड़ू पोछा लगाने की काम करने गई ,लेकिन जब से रेंजर शैलेन्द्र बघेल आया है तब से महिला को काम से बाहर दूसरे जगह पर ट्रांसफर करने की धमकी देकर रोज कभी घर में खाना बनाने व कपड़ा धोने साथ ही पैसा का लालच देते हुए बाहर बिलासपुर ले जाने की बात कहते है यही नहीं महिला के बच्चों को पढ़ाने की खर्च उठाने की बात करते है ।

पीड़ित महिला ने बताया कि रात में भी रेंजर खाना बनाने बुलाते है मना करने पर धमकी देते जिससे परेशान होकर सुशासन तिहार में शिकायत की वही सिहावा पुलिस ने शिकायत के आधार पर si से मामले की जांच करवाया जांच से महिला असंतुष्ट हुए जिसके बाद इस मामले की जानकारी यादव समाज के लोगो को हुआ समाज के लोग बड़ी संख्या में महिला को न्याय दिलाने सिहावा थाना पहुंच कर रेंजर शैलेश बघेल पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग पुलिस प्रशासन से की.

पीड़ित महिला ने बताया कि रेंजर उन्हें दूसरे जगह ट्रांसफर करने की धमकी देकर कपड़े धोने व खाना बनाने को कहते है वही महिला ने डर के मारे कपड़ा धोते।वाशिंग के दौरान रेंजर के कपड़ों से आपत्तिजनक चीजें निकलते है रोज के धमकी देकर गलत नियत डालने से महिला तंग आकर पुलिस थाना में रेंजर के खिलाफ कार्यवाही के लिए शिकायत करने पहुंचे गई।इधर रेंजर शैलेश बघेल ने महिला को उदंती सीता नदी अर्शीकन्हार ट्रांसफर कर दिया है.बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है ।

Nbcindia24

You may have missed