गरियाबंद @ जिले के देवभोग पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, देवभोग थाना क्षेत्र में ओडिसा सीमा से लगे खुटगांव चेक पोस्ट के पास चेकिंग कार्यवाही के दौरान एक कार से गांजे की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है, जिसे छत्तीसगढ़ में तस्कर खपाने की फिराक में थे, जप्त गांजे की कीमत 5.65 लाख रुपए बताई जा रही है।
इस दौरान परिवहन में लगे 7 लाख कीमती कार को भी देवभोग पुलिस ने जप्त किया है, समावर्ती क्षेत्र होने के चलते तस्कर गांजे की बड़ी खेप को इसी रस्ते से पार कराने की फिराक में रहते है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते तस्कर अपने मंसूबे पर नाकाम हुए हुए पुलिस के हाथों पकड़े गए।
Nbcindia24
More Stories
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास
पालनार ग्राउंड में 24 टीमों के बीच घमासान,25 वर्षों की परंपरा के साथ शहीद वीर बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज़
तेज आंधी-तूफान का कहर, कई मकान क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति ठप; जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने लिया जायजा