पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

गरियाबंद @ जिले के देवभोग पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, देवभोग थाना क्षेत्र में ओडिसा सीमा से लगे खुटगांव चेक पोस्ट के पास चेकिंग कार्यवाही के दौरान एक कार से गांजे की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है, जिसे छत्तीसगढ़ में तस्कर खपाने की फिराक में थे, जप्त गांजे की कीमत 5.65 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस दौरान परिवहन में लगे 7 लाख कीमती कार को भी देवभोग पुलिस ने जप्त किया है, समावर्ती क्षेत्र होने के चलते तस्कर गांजे की बड़ी खेप को इसी रस्ते से पार कराने की फिराक में रहते है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते तस्कर अपने मंसूबे पर नाकाम हुए हुए पुलिस के हाथों पकड़े गए।

Nbcindia24

You may have missed